दसवीं पास होने के बाद क्या करें ? यह प्रश्न सभी उत्तीर्ण परीक्षार्थियों के मन में अनायास ही उठता है। आगे कौन सा विषय लें विज्ञान, कला या वाणिज्य। अगर आपके मन में भी यही प्रश्न है तो आइए तलाशते हैं इसका हल:
विषयों की अधिकता, कैरियर के विकल्प और जॉब की संभावनाएं :
दसवीं पास होने के बाद सबसे बड़ी समस्या विषय का चयन होती है। अनुकूल विषय का चयन अत्यंत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि इसके बाद का भविष्य इसी पर आधारित है। इस समय विद्यार्थियों के मन में यह दुविधा रहती है कि वह अपने सहपाठियों के अनुरूप विषय का चयन करें या अपने अभिभावक के अनुसार विषय चयन का निर्णय ले। लेकिन इन दोनों ही स्थितियों में कैरियर की संभावनाओं पर बुरा असर पड़ने की पूरी-पूरी गुंजाइश होती है। बहुत सारे छात्र अपने कैरियर के बारे में बिना कुछ सोच विचार किए ही संकाय का चयन कर लेते हैं। बगैर यह जाने कि इसमें आगे उनका भविष्य सुरक्षित है या नहीं। अतः छात्र को अच्छी तरह सोच- समझकर ही अपने संकाय का चयन करना चाहिए क्योंकि आगे का भविष्य उनके इसी चयन पर आधारित होगा। आइए जानते हैं उन संकायों के बारे में जिन्हें छात्र दसवीं के बाद चयन कर सकते हैं।
1. विज्ञान -सर्वाधिक प्रिय और आकर्षक विषय
(Science most favourable and attractive subject):
Science (विज्ञान) प्राय: सबका प्रिय विषय है। इसमें कैरियर की संभावनाएं भी अधिक और लाभप्रद है। इसमें कैरियर की असीम संभावनाएं हैं -इंजीनियर, डॉक्टर, आईटी प्रोफेशनल और कंप्यूटर प्रोफेशनल इसी स्ट्रीम वाले छात्र आगे बनते हैं। इस विषय के चयन का सबसे बड़ा लाभ यह है कि इसके बाद आगे आप कला और वाणिज्य संकाय को भी लेकर अपना अध्ययन जारी रख सकते हैं। लेकिन यह सुविधा कला और वाणिज्य संकाय को चयन करने वाले छात्रों को नहीं मिलती। वे आगे विज्ञान लेकर अपनी पढ़ाई जारी नहीं रख सकते। इलेवंथ और ट्वेल्थ में विज्ञान के मौलिक विषय यथा भौतिकी, रसायन, जीव विज्ञान और गणित पढ़ाए जाते हैं। इसके अलावा भी कुछ इलेक्टिव सब्जेक्ट्स यथा कंप्यूटर साइंस, आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स पढ़ाए जाते हैं। इसमें एक विषय कंपलसरी लैंग्वेज का भी चयन करना होता है जिस भाषा के माध्यम से आप अपनी परीक्षा की तैयारी करेंगे। जिसे उपलब्ध शिक्षण माध्यम के अनुरूप चयन करना होगा। विज्ञान में सैद्धांतिक और प्रायोगिक दोनों तरह का शैक्षणिक प्रशिक्षण होता है। अगर आपकी अभिरुचि इंजीनियरिंग की तरफ है तो आप PCM (Physics + Chemistry + Mathematics) का चयन कर सकते हैं अन्यथा आप PCB (Physics + Chemistry + Biology) का भी चयन कर सकते हैं यदि आपकी अभिरुचि मेडिकल की तरफ है।
2. वाणिज्य -व्यवसाय के लिए सबसे अच्छा
(Commerce- Brilliant stream fore Business):
दसवीं के बाद चयन किया जानेवाला दूसरा सबसे प्रिय विषय है वाणिज्य। अगर आपका झुकाव गणित, अर्थशास्त्र और वित्त की तरफ है तो यह आपके लिए सबसे बेहतर संकाय है। वाणिज्य संकाय आपके लिए बेहतर कैरियर विकल्प प्रस्तुत कर सकता है। इसमें शानदार कैरियर ऑप्शंस हैं यथा -चार्टर्ड अकाउंटेंट्स, कंपनी सेक्रेटरी अकाउंटेंट, इन्वेस्टमेंट बैंकिंग और फाइनेंसियल एडवाइजर। ट्वेल्थ के बाद आप इस क्षेत्र में व्यवसायिक कोर्सों में अध्ययन के लिए सर्वथा योग्य होंगे। कॉमर्स के स्टूडेंट के रूप में आपको Business Economics, Economics, Accountancy, Business Study और Business Law मुख्य विषय होंगे। इसके अलावा आपको Accounting, Auditing, Income tax, Marketing, General Business और Economics आपके अध्ययन के मुख्य भाग होंगे। Science stream के छात्रों की तरह ही आपको भी एक Compulsory Language Subject पढ़ना होगा।
3. कला / मानविकी -एक अत्यंत ही रोमांचक विषय
( Arts /Humanities very attractive and exciting options):
कला या मानविकी संकाय आज इतना लोकप्रिय विषय नहीं है जितना की विज्ञान और वाणिज्य। लेकिन अब यह स्थिति परिस्थिति के अनुसार बदल रही है। आज जिन छात्रों को इनमें गहरी अभिरुचि है वे इसका चुनाव कर रहे हैं और इस विषय को मनोयोग पूर्वक पढ़ भी रहे हैं। लेकिन यह भी सच है कि आज भी कला संकाय लेनेवाले विद्यार्थियों की संख्या अन्य संकाय लेनेवाले विद्यार्थियों की संख्या से कतई कम नहीं है। कला संकाय लेने वाले विद्यार्थियों के समक्ष भी कई अच्छे कैरियर ऑप्शंस है यथा पत्रकारिता, साहित्य, सामाजिक कार्य, शिक्षण और इसी तरह के अन्य आकर्षक कैरियर।
कला संकाय लेने वाले विद्यार्थियों के समक्ष विषयों की व्यापकता है। वे समाजशास्त्र, इतिहास, साहित्य, मनोविज्ञान, राजनीति शास्त्र, दर्शनशास्त्र, अर्थशास्त्र इत्यादि विषयों का चयन कर सकते हैं। इसके साथ ही एक कंपलसरी लैंग्वेज का चुनाव आवश्यक होगा। इसके अलावा वे दूसरी भाषा का भी चयन कर सकते हैं।
4. अन्य स्वतंत्र संकाय
(Other Independent career options Streams):
विगत कुछ दशकों से भारत के शैक्षणिक क्षेत्र में व्यापक विस्तार हुआ है। इसमें दसवीं के बाद भी कई कैरियर ऑप्शंस खुले हैं। इनमें Short-term certification courses, Diploma courses, Vocational courses और अन्य कई Professional courses शामिल हैं। अपनी अभिरुचि के अनुसार इसका चयन कर उपयुक्त रोजगार के अवसर प्राप्त किए जा सकते हैं। छात्रों को इसका चयन करते समय अपने बेहतर भविष्य का ध्यान रखना चाहिए।
Nice information👌
जवाब देंहटाएंबेहद उपयोगी जानकारी।👌
जवाब देंहटाएंविद्यार्थियों के लिये उत्तम मार्गदर्शन।
जवाब देंहटाएं